भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होने जा रहा है. वनडे सीरीज के बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी.
3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज में फ्लॉप होने के बावजूद श्रेयस अय्यर को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में मौका दिया गया.
अगर श्रेयस अय्यर इस सीरीज में भी फ्लॉप रहते हैं, तो उनकी जगह दो धाकड़ खिलाड़ियों को टीम इंडिया में एंट्री मिल सकती है.
हिमाचल प्रदेश की टीम पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी जीतने में कामयाब हुई तो इसके पीछे की वजह हैं, टीम के कप्तान ऋषि धवन. ऋषि धवन ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन का नमूना पेश किया.
ऋषि धवन ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया. साल 2020-21 के सीजन के 8 मैचों में उन्होंने कुल 458 रन बनाए और 17 विकेट भी हासिल किए.
आईपीएल में पंजाब किंग्स की तरफ से खेल चुके शाहरुख खान ने अपने अच्छे प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया था. पिछले कुछ समय से वो घरेलू क्रिकेट में भी धमाल मचा रहे हैं.
विजय हजारे ट्रॉफी में शाहरुख खान ने तमिलनाडु की तरफ से खेलते हुए 39 गेंदों पर 79 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और छह छक्के शामिल थे.
इसके साथ ही सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 के फाइनल में उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर तमिलनाडु को जीत दिलाई थी. ऐसे में अगर उन्हें मौका मिलता है, तो वो टीम में एक फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं.