कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे के बीच भारत के दक्षिण अफ्रीकी दौरे को लेकर अहम फैसला आया है. बीसीसीआई एजीएम में बोर्ड ने टूर को हरी झंडी दे दी है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया (Team India) को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के लिए रवाना होना है.
पुराने शेड्यूल के मुताबिक इस टूर के दौरान तकरीबन 7 हफ्ते में 3 टेस्ट, 3 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाने थे, लेकिन प्रोग्राम में अब कटौती की गई है.
भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी जहां वो 3 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी, वहीं टी-20 इंटरनेशनल सीरीज बाद में खेली जाएगी.'
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बताया, 'भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी जहां वो 3 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी, वहीं टी-20 इंटरनेशनल सीरीज बाद में खेली जाएगी.'
बीसीसीआई शुरू से ही टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीकी दौरे रद्द नहीं करना चाहती थी, हालांकि ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से इस प्रोग्राम को छोटा करना पड़ा.
बेहद मुमकिन है कि भारतीय खिलाड़ियों को सुरक्षा के लिहाज से कड़े क्वारंटीन से गुजरना पड़ सकता है.