Cricket Career of Virat Kohli and Babar Azam

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज Virat Kohli और बाबर आजम का क्रिकेट करियर

Pic Credit : NDTV Sports

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की तुलना अक्सर की जाती है।

Pic Credit : ICC Cricket

बात बाबर आजम के क्रिकेट करियर की करे तो। बाबर ने अबतक कुल 47 टेस्ट, 92 वनडे और 99 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

Pic Credit : Deccan Herald

रनों की बात करे तो बाबर ने टेस्ट मैच में 48.63 की औसत से कुल 3696 रन बनाए है। जिसमे उनके 9 शतक और 26 अर्धशतक शामिल है।

Pic Credit : Al Jazeera

वही बाबर ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 59.79 की औसत से 4664 रन बनाए हैं। जिसमे उनके 17 शतक और 22 अर्धशतक शामिल है।

Pic Credit : Al Jazeera

बात विराट कोहली की करे तो उन्होंने अब तक कुल 104 टेस्ट, 265 वनडे और 115 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

Pic Credit : TV9 Bangla

विराट कोहली के टेस्ट करियर की बात करे तो उन्होंने अब तक टेस्ट में 48.91 की औसत से कुल 8119 रन बनाए हैं।

Pic Credit : CricketAddictor

बात विराट के वनडे करियर की करें तो उन्होंने वनडे में 57.47 की औसत से कुल 12471 रन बनाए है। जिसमे उन्होंने 44 शतक और 64 अर्धशतक लगाए हैं।

Pic Credit : Aaj Tak

विराट ने अब तक टी20 इंटरनेशनल मैचों में 52.74 की औसत से कुल 4008 रन बनाए है। जिसमे उन्होंने 1 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं।

Pic Credit : Aaj Tak

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.