RCBऔर RR के बीच मंगलवार को खेले गये मुकाबले में बंगलौर ने राजस्थान के खिलाफ शानदार खेल दिखाते हुए 4 विकेट से हरा दिया.
बैटिंग के दौरान एक बार RCB मुश्किलों में फंस गयी थी, लगातार विकेट गिरने की वजह से RCB से मैच बहुत दूर चला गया था।
मैच में दौरान एक समय ऐसा भी आया जब RCB को 40 बॉल में 80 रन बनाने थे और नए बल्लेबाज शाहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक क्रीज पर थे।
इस मुश्किल समय में पहले दिनेश कार्तिक बड़े-बड़े शॉट्स खेल पारी को संभाला और फिर शाहबाज अहमद का के अच्छी पार्टनरशिप करके मैच को जीता दिया, विनिंग शॉट हर्षल पटेल के बल्ले से निकला।
इस जबरदस्त जीत का जोश RCB के ड्रेसिंग रूम में भी देखने को मिला, प्लेयर्स ने पूरे जोश का साथ RCB का एंथम गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।
जीत के बाद सभी खिलाड़ियों में गजब का जोश देखने को मिला, सबने को एक साथ मिलकर टीम की जीत को सेलिब्रेट किया।
साथ ही नए कप्तान फाफ ने दिनेश कार्तिक की जमकर तारीफ की, उन्होंने कहा - दिनेश के पास मुश्किल समय में भी शांत रहने की क्षमता है और दिनेश में धोनी में बड़े बड़े शॉट्स खेलने की कला हैं।