आईपीएल 2021 के दूसरे फेज की शुरुआत 19 सितंबर से UAE में होने जा रही है। पहला मैच CSK और MI बीच खेला जाएगा।

RCB के कुछ खिलाड़ी UAE पहुंच चुके है। 6 दिन का क्वारंटाइन का बाद वह सब ग्राउंड पर आकर प्रैक्टिस कर पाएंगे। 

कोरोना के केस की वजह से आईपीएल का पहला फेज रोक दिया गया था। जिसकी वजह से UAE को आईपीएल होस्ट करने का मौका मिला। 

RCB ने टीम में वाशिंगटन सुंदर के रिप्लेसमेंट के तौर पर बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप को शामिल किया है. 

टीम के मुख्य कोच माइक हेसन भी RCB के साथ जुड़ चुके है। साइमन कैटिच दूसरे फेज में RCB के साथ नजर नहीं आयेंगे।

आईपीएल का पहले फेज में RCB का प्रदर्शन कमाल का रहा था। शुरुआत 4 मैचों में टीम को लगातार जीत मिली थी। 

इस साल RCB बेहद मजबूत नजर आ रही है। मिडिल आर्डर में AB और मैक्सवेल की मौजूदगी से बहुत मजबूती मिली है। 

RCB के पेस बैटरी हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, काइल जेमिसन ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और महत्वपूर्ण मौको पर विकेट झटके। 

विराट कोहली और मोहम्मद सिराज इस समय इंग्लैंड में है। वो सीधा वही से टीम के साथ जुड़ेंगे। और उनका क्वारंटाइन भी कम होगा।

RCB की टीम अगर अपने पहले फेज वाले अंदाज में ही खेलती है तो हो सकता है विराट आईपीएल का पहला कप जीत जाए। 

Stories

More

Click www.nayaindia.com