बिग बॉस के घर में प्रेग्नेंट हुई तेजस्वी प्रकाश, लाइव शो में कबूला

Plus

विवादित रियलिटी में बिग बॉस में जहां अक्सर आपने अफेयर शुरू होते देखे होंगे तो वहीं इस बार कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश ने हर किसी को हैरान कर दिया है.

Plus

तेजस्वी प्रकाश उमर रियाज से कह दिखाई दे रही हैं कि वो प्रेग्नेंट हैं. हालांकि आपको बता दें कि तेजस्वी ने ऐसा होस्ट सलमान खान के कहने पर कहा है. 

Plus

दरअसल, आने वाले प्रोमो में सलमान ने अपने 'पार्टनर' और बॉलीवुड स्टार गोविंदा के साथ मिलकर तेजस्वी प्रकाश से उमर रियाज के साथ प्रैंक करवाया है. 

Plus

सलमान खान और गोविंदा तेजस्वी को बताते हैं कि उन्हें क्या क्या बोलना है. तेजस्वी उमर से बोलती हैं, मुझे गैस हो गई है.

Plus

उमर ये बात सुनकर हंस पड़ते हैं. तेजस्वी गुस्से में कहती हैं कि ये मजाक की बात नहीं है. सलमान के कहने पर तेजस्वी बोलती हैं, मैं मां बनने वाली हूं.

Plus

उमर ये सुनकर चौंक जाते हैं और कहते हैं, ये तू क्या बोल रही है.'' तेजस्वी अपना प्रैंक जारी रखते हुए कहती हैं, ''क्या ये मुमकिन है कि गैस की वजह से कोई लड़की प्रैंग्नेंट हो जाए.

देखें VIDEO

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching