Warning: A non-numeric value encountered in /home/u346475527/domains/nayaindia.com/public_html/wp-content/themes/nayaindia2023/functions.php on line 1611
CSK की टीम में गूंजी शहनाई, लेकिन हो गया 'ये कलेश'

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में गूंजी शहनाई, लेकिन हो गया 'ये कलेश'

आज चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जाना है। आईपीएल इतिहास की ये दो सबसे सफल फ्रेंचाइजी टीम फिलहाल प्वॉइंट्स टेबल में क्रम से 9वें और 10वें नंबर पर है।

चेन्नई सुपरकिंग्स के खाते में महज एक जीत है, वहीं मुंबई इंडियंस ने तो प्वॉइंट्स टेबल में अभी तक खाता भी नहीं खोला है।

दरअसल कॉनवे की शादी है और इसी वजह से वह बायो बबल से बाहर निकले हैं। कॉनवे दो मैच मिस करेंगे, लेकिन शादी करने के बाद वापस टीम से जुड़ जाएंगे। 

सीएसके के खिलाड़ियो ने उनकी शादी से पहले जमकर जश्न मनाया, जिसमें सभी खिलाड़ी चेन्नई के रंग में रंगे हुए नजर आए।

कॉनवे भी प्रॉपर कुर्ता और धोती पहने दिखे, वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने भी कुर्ता और धोती पहन रखा था। दोनों टीमों के बीच मैच डॉ. डीवाइ पाटिल स्टेडियम में खेला जाना है। 

इससे पहले आरसीबी के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने शादी के चले देर से टीम को ज्वाइन किया था, और अब वो टीम के साथ है अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

फैंस को यही उम्मीद होगी की कॉनवे जल्दी से शादी खत्म करके टीम में दोबारा शामिल हो क्योकिक्योंकि वो सीएसके की प्रमुख कड़ियों में के एक हैं।

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching