Sapna Choudhary and Veer Sahu's love story
Pic Credit- Aaj Tak
हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी अपने डांस से स्टेज पर तहलका मचा देती। फैंस उनके डांस को देखने के लिए दूर-दूर से पहुंच जाते हैं।
Pic Credit- HerZindagi
सपना चौधरी ना सिर्फ डांस के कारण बल्कि अपनी निजी जिंदगी के कारण भी चर्चा में रहती हैं। उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी की थी।
Pic Credit- Dainik Bhaskar
आज हम आपको सपना की लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं। सपना चौधरी और वीर साहू की लव स्टोरी बेहद फिल्मी है।
Pic Credit- Bollywood Tadka
सपना चौधरी और वीर साहू की पहली मुलाकात एक गौशाला में हुई थी। पहली नजर में दोनों एक-दूसरे को पसंद नहीं आए थे।
Pic Credit- Times of India
सपना जब वह पहली दफा वीर से मिली थी तो वह उन्हें काफी खडूस लगे थे। लेकिन जब वीर और सपना का सामने बैठ इंस्ट्रक्शन हुआ तो वह सपना से बात करते हुए शर्मा गए।
Pic Credit- Zee News
2015 से शुरू हुई यह मुलाकात कब प्यार की राह पर पहुंच गई इसका अंदाजा तो सपना को भी नहीं लगा। लेकिन दोनों ने अपनी लव स्टोरी को लोगो से छिपाए रखा।
Pic Credit- ABP News
सपना ने अपनी शादी की खबर तो दर्शकों से छुपाए रखी हुई ही थी। जब उनके माँ बनने की खबर सामने आई तब सभी लोग चौक गए थे।
Pic Credit- News18 Hindi
सपना और वीर साहू दोनों ही अपने बेबाक अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं। लेकिन दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को दर्शकों की नजरों से दूर रखते हैं।
Pic Credit- News18 Hindi
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.