तिल का हलवा बनाने का तरीका, शरीर को पहुंचाएगा गर्माहट

Til Ka Halwa

Pic Credit : GoToChef

सर्दियां आते ही आपके बाजार में तिल और तिल से बनी चीजें खूब देखने को मिलती हैं। ठंड में तिल खाने से आपकी सेहत को ढेरों लाभ प्राप्त होते हैं।

Pic Credit- Pinterest

आज हम आपके लिए तिल का हलवा बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। तिल का हलवा स्वाद में भी बेहद लजीज लगता हैं।

Pic Credit- Pinterest

तिल का हलवा बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बर्तन में गर्म पानी लें। इसमें तिल डालकर करीब 2-3 घंटों तक भिगोकर रख दें।

Pic Credit- Pinterest

आप तिल को पानी से निकालें और मिक्सी डालकर अच्छी तरह से पीस लें। अब एक कढ़ाई में देसी घी डालकर मीडियम आंच पर गर्म करने रखें।

Pic Credit- Pinterest

अब आप इसमें तिल को डालकर सुनहरा होने तक भून लें। गैस को धीमा करके इसमें तिल का पेस्ट डाल कर मिला दें।

Pic Credit- Pinterest

आप इस मिक्चर को तब तक भून लें जब तक कि ये हल्के भूरे रंग का न हो जाए। आवश्यकतानुसार पानी डालकर मिला लें।

Pic Credit- Pinterest

अब इसको गाढ़ा होने तक अच्छी तरह से पका लें। इसमें स्वादानुसार चीनी डालें। और इसे करीब 2 मिनट तक पकाएं।

Pic Credit- Pinterest

हलवे में इलायची पाउडर डालें और अच्छी तरह से पका लें। आपका स्वाद से भरपूर तिल का हलवा बनकर तैयार हो गया है।

Pic Credit- Pinterest

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.