May 28 2022
By Nayaindia
आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले के दौरान देखा गया था कि एक फैन विराट कोहली से मिलने मैदान में घुस गया था।
ऐसा ही नजारा राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए दूसरे क्वालीफायर के दौरान देखने को मिली।
किंग कोहली का एक जबरा फैन एक बार फिर सुरक्षा को सेंध लगाते हुए मैदान में घुस गया। कोहली से मिलने के बाद ये फैन इतना खुश दिखा की मैदान पर ही उछलने लगा।
यह घटना आरसीबी की पारी के पहले ओवर की है। कोहली जब स्ट्राइक पर थे तब यह फैन सारी सुरक्षा को तोड़ते हुए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में घुस गया।
कोहली से मिलने के बाद फैन उछलता हुआ मैदान से बाहर जा रहा था तभी सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ा और मैदान से बाहर किया। फैन की इस हरकत की वजह से कुछ देर मैच रुका रहा।
विराट कोहली के लिए आईपीएल 2022 निराशाजनक रहा। प्लेऑफ में पहुंचने से पहले किंग कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली फैंस की उम्मीदें जगाई थी।
मगर एलिमिनेटर और क्वालीफायर 2 में किंग कोहली का बल्ला शांत रहा। राजस्थान के खिलाफ प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर वह 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
इस सीजन खेले 16 मुकाबलों में कोहली के बल्ले से 22.73 की औसत से 341 ही रन निकले हैं। जो उनके मापदंड से काफी कम हैं।