Bigg Boss 16 A ruckus
Bollywood
Source : Social Media
बिग बॉस में अब तक निम्रत कौर पहले दिन से कैप्टन हैं और अब नए कैप्टन के लिए एक नया टास्क होने वाला है जिसका प्रोमो सामने आया है।
शिव ठाकरे और गौतम के बीच कैप्टेंसी टास्क होगा और इस दौरान दोनों कंटेस्टेंट्स के सिर पर टब रखा जाएगा और उस पर बाकी कंटेस्टेंट्स को सामान भरना है।
जो ज्यादा देर तक टब को अपने सिर पर रख पाएगा वही जीतेगा और प्रोमो में दिखाया गया कि शिव के टब पर रखने के लिए शालीन भनोट बड़ा बैग लाते हैं.
जिसे रोकने के लिए अर्चना आती हैं और इस दौरान अर्चना और शिव की बहस हो जाती है और धक्का-मुक्की भी होती है।
अर्चना फिर कैमरे की तरफ देखकर बोलती हैं कि उसने मुझे धक्का मारा और शालीन को घर से बाहर होना चाहिए।
इसके बाद शिव भी गुस्से में दिखते हैं एक सीन में और इसके बाद गौतम, शिव से बात करते हुए कहते हैं कि उसने धक्का मारा है तो उसे दंड मिलेगा।
एम सी स्टैन आते हैं और कहते हैं ऐसे में दंड नहीं मिलता सीधा बाहर कर दिया जाता है और वैसे प्रोमो की खास बात ये है कि इस दौरान अंकित भी काफी एक्टिव दिखे।
वह भी शालीन से लड़ते दिखे और ये काफी एक्साइटेड है और क्योंकि अंकित अब तक सिर्फ चुप रहते हैं और ना किसी से ज्यादा बोलते थे.