India And Pakistan
Source : Social Media
ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे 8वें विश्वकप में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम रविवार 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी।
मेलबर्न के मैदान पर खेले जाने वाले इस मैच की सभी टिकटें पहले ही बिक चुकी हैं. लेकिन बारिश की संभावना ने फैन्स की उम्मीदों को थोड़ा झटका जरूर दिया है।
भारतीय फैन्स को इस मैच से उम्मीद होगी कि रोहित शर्मा की टीम पिछले साल टी20 विश्वकप में मिली हार का बदला लेकर पाकिस्तान टीम को पटखनी दे।
बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम पिछले साल के कारनामे को दोहराने की ओर देख रही होगी। और भारत को विश्वकप में पटखनी दे सकती है।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोटिल होकर बाहर हो जाने के बाद गेंदबाजी की हालत और भी खस्ता हो गई है।
भारतीय टीम के लिये हर्षल पटेल लगातार महंगे साबित हो रहे हैं, तो वहीं पर हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी में भी धार नजर नहीं आ रही है।
यूएई में खेले गये टी20 विश्वकप में भारतीय टीम के लिये बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की सलामी जोड़ी काफी भारी पड़ी थी।
वर्तमान समय में भी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रही है और एक बार फिर से भारतीय टीम के लिये खतरा बन सकती है।
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.