इस बात में कोई दो राय नहीं है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अबतक भारत के सबसे शानदार कप्तान रहे हैं. धोनी की कप्तानी में भारत दो बार विश्व चैंपियन बना.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में कई खिलाड़ियों ने अपने करियर को बनाया है. इनमें से एक नाम सुरेश रैना का आता है, जो धोनी की कप्तानी में फर्श से अर्श पर जा पहुंचे.
बता दें कि रैना को धोनी का सबसे चहेता खिलाड़ी माना जाता है. रैना ने धोनी की कप्तानी में एक लंबा वक्त भारतीय टीम के साथ गुजारा. इस दौरान उन्होंने धोनी की कप्तानी में कुल 228 वनडे मैच खेले.
युवराज सिंह ने भारत को 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जिताने में बड़ा रोल निभाया था. युवराज सिंह ने गांगुली की कप्तानी में अपने करियर की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया.
युवराज सिंह ने भारतीय क्रिकेट को शिखर पर पहुंचाया. युवराज सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया और 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' रहे.
टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह का करियर भी धोनी की कप्तानी के साथ ही खत्म हो गया. भारत के लिए हरभजन ने आखिरी सीमित ओवर मैच 2016 में खेला था.
अनिल कुंबले और आर अश्विन के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हरभजन ने धोनी के साथ ही दो वर्ल्ड कप जीते. लेकिन कोहली की कप्तानी में उन्हें कुछ मौका ही नहीं मिल पाया.