Tesla Car
Pic Credit- GQ India
Pic Credit- CarDekho
जी हां, भारत में 4 लोगों के पास टेस्ला की कारें हैं। दरअसल, हर कोई करोड़ों रुपये की भारी-भरकम Import Duty नहीं भर सकता है।
Pic Credit- Tesla
कौन हैं वो चार लोग और क्या है कार की कीमत, चलिए आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं। ये है टेस्ला कार के मालिक।
Pic Credit- Moneycontrol
भारत में 4 लोगों के पास टेस्ला की कारें हैं। दरअसल, हर कोई करोड़ों रुपये की भारी-भरकम Import Duty नहीं भर सकता है।
Pic Credit- NotebookCheck
भारत के सबसे रईस आदमी मुकेश अंबानी के पास टेस्ला की 2-2 कार हैं। उनकी पहली टेस्ला कार मॉडल S 100D है।
Pic Credit- GQ India
आपको बता दें कि एक बार चार्ज करने पर यह कार 495km दौड़ पाती है। इसकी कीमत करीब 65 लाख रुपये से ज्यादा है।
Pic Credit- GQ India
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख के पास भी Tesla Model X है, जो उन्हें पत्नी जेनेलिया डिसूजा से गिफ्ट में मिली है।
Pic Credit- News18
पूर्व मिस इंडिया पैसिफिक पूजा बत्रा इस लिस्ट में शामिल हैं उनके पास एंट्री-लेवल की Tesla Model 3 है।
Pic Credit- GQ India
प्रशांत रुईया के पास Tesla Model X है। ब्लू कलर की टेस्ला मॉडल एक्स की भारत में टैक्स समेत प्राइस 2 करोड़ रुपये के आसपास है।
Pic Credit- India.com
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.