गोवा जाने का है प्लान, तो पहले ही कर ले यह काम

गोवा (Goa) जाने से पहले आप अपना शेड्यूल बनाएं कि आपको जाना कहां हैं. गोवा में साउथ गोवा और नॉर्थ गोवा दोनों ही टूरिस्टों के आकर्षण का केंद्र हैं.

Arrow

यहां मौजूद कई समुद्र तटों की अपनी ही खासियत हैं. कहीं आपको कछुए देखने को मिलेंगे तो कहीं डॉल्फिन. यहां के बीच पर वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी और नाइट पार्टीज को आप खूब एन्जॉय कर सकते हैं.

Arrow

गोवा कई शानदार किलों से भरा हुआ है जो भव्यता, प्रतिभा और गौरवशाली अतीत का उदाहरण हैं. लेकिन गोवा के किलो की खास बात है यहां के आसपास के लुभावने दृश्य. 

Arrow

जैसे अगुआडा फोर्ट. ये फोर्ट ‘दिल चाहता है’ फिल्म की शूटिंग के बाद काफी चर्चा में आया. ये एक पुराना लाइटहाउस है और यहां सदियो पहले बंद हो चुकी जेल की कोठरी भी हैं.

Arrow

गोवा में चर्च की कमी नहीं है. गोवा में यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों के रूप में आप बेसिलिका ऑफ बोम जीसस चर्च को देख सकते हैं, जहां सेंट फ्रांसिस जेवियर के अवशेषों को रखा गया है. 

Arrow

गोवा में जाकर जब आप समुद्र तट पर घूमने और पार्टी करने जाएं तो यहां के राजसी मंदिर जो कि बहुत अद्भुत हैं, को देखने का समय जरूर निकालें. जैसे - मंगेशी मंदिर, शांता दुर्गा मंदिर, महादेव मंदिर, चंद्रेश्वर भूतनाथ मंदिर, ब्रह्मा मंदिर, सप्तकोटेश्वर मंदिर इत्यांदि.

Arrow

जब आप गोवा में होते हैं, तो आप क्लब या पब से बहुत दूर नहीं रह सकते. यहां आप अपने पसंदीदा पेय के साथ गोवा में सर्वश्रेष्ठ नाइट क्लबों और पबों के साथ कैसीनो को भी एन्जॉय कर सकते हैं.

Arrow

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching