actor fainted shooting before marriage
Pic Credit - Ragalhari
साउथ के एक्टर नागा शौर्या अपनी फिल्म NS24 की शूटिंग के दौरान बेहोश हो गए। और सेट पर अचानक तबियत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
Source : Wikipidia
नागा शौर्या को हैदराबाद के एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी अस्पताल में एडमिट कराया गया। और उनकी तबियत शरीर में कमजोरी की वजह से खराब हुई है।
Source : India Today
टॉलीवुड एक्टर 20 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। और नागा की तबियत खराब होने की वजह से उनके परिवार वाले और फैन्स चिंता में आ गए हैं।
Source : Loksatta
माना जा रहा है कि नो वॉटर डाइट यानी कि बिना किसी लिक्विड पदार्थ के सेवन और उसके बिना रहने की वजह से नागा शौर्या की तबियत खराब हुई।
Source : Tollywood
नागा शौर्या अपनी फिल्म में जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आएंगे। और इसीलिए वह अच्छी बॉडी तैयार करने के लिए काफी मेहनत कर रहे थे।
Source : Crimetak
एक्टर स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो कर रहे थे। जिसमें नो वॉटर डाइट भी शामिल थी। और शरीर में पानी की कमी की वजह से नागा शौर्या बेहोश हुए।
Source : Zeenews
फिलहाल नागा शौर्या खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। और उन्हें हाई ग्रेड फीवर से पीड़ित बताया जा रहा है। नागा शौर्या का इलाज जारी है।
Source : Zeenews
जानकारी के मुताबिक शरीर में पानी का लेवल बैलेंस होने के बाद ही और नागा शौर्या को हॉस्पीटल से डिस्चार्ज किया जाएगा।
Source : Loksatta
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.