Bigg Boss 16
Pic Credit : Hindustan Times
बिग बॉस 16 के अपकमिंग एपिसोड में एक बार फिर से वाइल्ड कार्ड एंट्रीज होने वाली हैं। और बिग बॉस इस बार वाइल्ड कार्ड एंट्रीज को लेकर भी बड़ा गेम खेल रहे हैं।
Instagram : colorstv
पहले फहमान खान को वाइल्ड कार्ड बनाकर घर में लाए। और फिर गोल्डन ब्यॉज को लेकिन तीनों को ही घर में एक-एक दिन रखकर बाहर कर दिया गया।
Instagram : colorstv
ऐसे में बिग बॉस की वाइल्ड कार्ड एंट्री वाला गेम लोगों की समझ से परे हो गया है। और ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि बिग बॉस के घर में दो नई वाइल्ड कार्ड एंट्रीज होने वाली हैं।
Instagram : colorstv
स्टार प्लस के सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के एक्टर कुशाग्र दुआ की बिग बॉस के घर में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है।
Pic Credit : Times of India
कुशाग्र के साथ दूसरे टीवी एक्टर रोहन गंडोत्रा के भी बिग बॉस के घर में शामिल होने की खबरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
Pic Credit : Times of India
यहां हम आपको बता दें कि कुशाग्र और रोहन दोनों ने ही बिग बॉस के घर में बतौर वाइल्ड कार्ड शामिल होने पर और अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दी है।
Pic Credit : Tribune India
बिग बॉस 16 अपने नौवें हफ्ते में पहुंच गया है। और लेकिन अब तक एक भी वाइल्ड कार्ड एंट्री नहीं हुई है। और ना ही कंटेस्टेंट घर से एविक्ट हो रहे हैं।
Instagram : colorstv
ऐसे में दर्शक बिग बॉस के नए फॉर्मेट को लेकर कंफ्यूज हो रहे हैं। और यही कारण है कि अबतक वाइल्ड कार्ड एंट्रीज को लिए कई नाम सामने आ चुके हैं।
Instagram : colorstv
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.