Nora Fatehi beautiful fairy
Bollywood
Source : Voompla
सेलेब्स अक्सर ब्रांड और स्टोर्स के लॉन्चिंग इवेंट में शिरकत करने के लिए पहुंचे रहते हैं और सेलेब्स को देखकर उनके फैंस कुछ ज्यादा ही एक्साइटेड हो जाते हैं.
Source : Voompla
कुछ ऐसा ही नजारा हाल ही में मुंबई में देखने को मिला और जब होस्ट और एक्टर रित्विक धनजानी बांद्रा में एक लॉन्चिंग इवेंट में शिरकत करने के लिए पहुंचे।
Source : Voompla
यहां एक महिला रित्विक को देखकर इतनी ज्यादा एक्साइडेट हो गई और कि उनके साथ तस्वीरें क्किल कराने के लिए दौड़ी चली आई.
Source : Voompla
इस महिला की ड्रेस कुछ ज्यादा ही छोटी और बोल्ड थी और ऐसे में जब ये महिला रित्विक के साथ तस्वीरें क्लिक कराने के बाद वापस जाने लगी तो ऊप्स मूमेंट का शिकार हो गई.
Source : Voompla
रित्विक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा और इसके साथ ही फैंस इस महिला को ठीक से कपड़े पहनने की नसीहत दे रहे हैं.
Source : Voompla
साथ ही कुछ लोगों का कहना है कि महिला ऐसी बोल्ड ड्रेस में जरा संभल कर चलना चाहिए था और ऋत्विक धनजानी अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं.
Source : Voompla
खासतौर से उनकी लव लाइफ अक्सर सुर्खियों में रहती है और पवित्र रिश्ता के फेमस कपल ऋत्विक धनजानी और आशा नेगी की जोड़ी लोगों को बेहद पसंद थी.
Source : Voompla