Bigg Boss 16 contestant two marriages

बिग बॉस 16 की ये कंटेस्टेंट करेगी इस साल दो शादी, जाने वेडिंग प्लान

Pic Credit : Times of India

बिग बॉस 16 की फेमस कंटेस्टेंट श्रीजिता डे इस साल माइकल बीपी के साथ शादी करने जा रही है। और एक्ट्रेस ने अपना वेडिंग प्लान बताया है।

Pic Credit : BollywoodShaadi

टीवी शो उतरन से एक्ट्रेस श्रीजिता डे काफी पॉपुलर हुई। 2021 में उनके बॉयफ्रेंड माइकल बीपी ने उन्हें एफिल टावर ने सामने घुटनों के बल बैठकर प्रपोज़ किया था।

Pic Credit : Times of India

सगाई के डेढ़ साल बाद अब यह कपल जल्द ही शादी करने जा रहा है। इसी के साथ एक्ट्रेस ने हाल ही में अपना वेडिंग प्लान बताया था।

Pic Credit : Times of India

श्रीजिता डे बिग बॉस 16 की पॉपुलर कंटेस्टेंट रही थी। अब शो ख़तम होने के बाद अब एक्ट्रेस अपनी शादी की प्लानिंग कर रही है।

Pic Credit : sreejita_de

एक्ट्रेस ने बताया है की वह इस साल 1 जुलाई को अपने मंगेतर मिकल के साथ शादी करने जा रही है। उनकी यह शादी 2 बार होगी।

Pic Credit : sreejita_de

उनकी पहली शादी तो क्रिश्चियन वेडिंग होगी और इसी के साथ उनकी दूसरी शादी हिंदू परंपरा के अनुसार होगी। इस तरह से उनकी 2 शादी होगी।

Pic Credit : sreejita_de

श्रीजिता डे ने एक इंटरव्यू में बताया है की उनकी क्रिश्चियन वेडिंग 1 जुलाई को होगी। जबकि उनकी इंडियन वेडिंग अक्टूबर या नवंबर में होगी।

Pic Credit : sreejita_de

एक्ट्रेस ने आगे कहा की यह फ्यूजन वेडिंग बिल्कुल नहीं होगी। पहली वेडिंग जर्मन रीति-रिवाज से जर्मनी में होगी। उसके बाद हम बंगाली शादी करेंगे जो गोवा या कोलकाता में होगी।

Pic Credit : sreejita_de

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.