Alia Bhatt ने तीन महीने में ऐसे कम किया 16 किलोग्राम वजन

Alia Bhatt reduce 16 kgs

Pic Credit- Vogue India

बेटी राहा को जन्म देने के बाद जब से आलिया भट्ट ने पब्लिक अपीयरेंस देनी शुरू की है तभी से हर तरफ उनकी फिटनेस के चर्चे हैं।

Instagram- aliaabhatt

बेटी के जन्म के बाद आलिया बहुत कम समय में बैक टू शेप आ गई हैं। वह बॉडी को स्लिम करने से ज्यादा हेल्दी रखने में विश्वास रखती हैं।

Pic Credit- News18 Telugu

आलिया अपनी फिटनेस को लेकर कितनी सतर्क हैं इस बात का अंदाजा उनकी लेटेस्ट तस्वीरें देखकर लगाया जा सकता है।

Pic Credit- Vogue India

आलिया के इतना तेजी से वजन कम कर लिया है कि अब उनका कोई भी वर्कआउट वीडियो जारी होते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगता है।

Pic Credit- Miss Malini

आपको बता दे, आलिया ने अपनी डेब्यू फिल्म स्टूेंड ऑफ द ईयर के ऑडिशन को क्रैक करने के लिए 3 महीने में 16 किलो वजन कम किया था।

Pic Credit- Bollywood Life

आलिया की फिटनेस का श्रेय उनकी पर्सनल फिटनेस ट्रेनर को जाता है। वह फिटनेस ट्रेनर सेलेब्रिटी योग और हॉलिस्टिक वेलनेस एक्सपर्ट हैं।

Pic Credit- dtnext

आलिया फिट रहने के लिए स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करती हैं। वह शूगर नहीं खाती और एक बार में भरपेट खाना नहीं खाती।

Pic Credit- GQ India

आलिया भट्ट अच्छी नींद को अपना ब्यूटी सीक्रेट मानती हैं। करियर की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म बह्रमास्त्र में दिखाई दी थी।

Pic Credit- Vogue India

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.