ये है 256GB स्टोरेज वाला Nothing Phone 1

Nothing Phone 1

PIC Credit- 91mobiles.com

स्मार्टफोन लेने से पहले ग्राहक कई बातों पर विशेष ध्यान देते हैं। इनमें स्टोरेज और कैमरा भी शामिल है।

PIC Credit- Hindustan Times Telugu

अगर आप दमदार स्टोरेज वाला और कैमरा वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो Nothing Phone (1) पर विचार कर सकते हैं।

PIC Credit- Hindustan Times Telugu

Nothing Phone (1) फोन में 6.55 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है। फोन में 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।

PIC Credit- Amazon.in

Nothing Phone (1) फोन तीन ऑप्शन में उपलब्ध है। 8GB रैम और 128GB स्टोरेज, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज।

PIC Credit- MSN

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778+ SoC प्रोसेसर के साथ आने वाले Nothing Phone (1)  फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है।

PIC Credit- NotebookCheck

Nothing Phone (1) के फ्रंट कैमरा की बात करें तो इस फोन में 16 MP का कैमरा दिया गया है। इस फोन का रियर पैनल इसे अन्य फोन्स से अलग बनाता है।

PIC Credit- MyTrendyPhone.eu

Nothing Phone (1) स्मार्टफोन के रियर पैनल पर दी गई लाइट स्ट्रिप को आप अलग अलग तरह से कस्टमाइज कर सकते हैं।

PIC Credit- Digital Trends

Nothing Phone (1) का फ्रंट डिजाइन आपको आईफोन का अनुभव देगा। कई बार तो आप खुद ही थोड़ा कन्फ्यूज हो जाएंगे कि ये आईफोन ही है या कोई दूसरा फोन।

PIC Credit- METAPOD SG

Nothing Phone (1) फोन का 128GB स्टोरेज वेरिएंट फिलहाल Flipkart पर 25,999 रुपये (ऑफर के साथ) में लिस्ट है।

PIC Credit- Digit

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.