ये है सैमसंग का 200 मेगापिक्सल वाला कैमरा फोन

Samsung Galaxy S23 Ultra

Pic Credit : SlashGear

आजकल लोगों में फोटो खिंचवाने का बहुत शौक होता है। इसलिए वह फ़ोन भी बेस्ट कैमरे वाला ही खरीदते दिखाई देते है।

Pic Credit : Digital Trends

अगर आप भी फोटो खिंचवाने के शौकीन है तो हम आपके लिए एक बेस्ट कैमरा फोन लेकर आए है। जो की सेमसंग का हैं।

Pic Credit : Android Headlines

हाल ही में सैमसंग ने 200 मेगापिक्सल कैमरा वाला फोन लॉन्च किया है। सैमसंग ने गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में 200 MP कैमरा दिया है।

Pic Credit : TuttoAndroid

सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा की प्री-बुकिंग करवाने पर 8 हजार रुपए तक का कैशबैक मिल रहा है। इस फोन की कीमत 154,999 रुपये है।

Pic Credit : Digital Trends

सैमसंग गैलेक्सी S23 256 जीबी, 512 जीबी और 1टीबी स्टोरेज के साथ आ रहा है। इसे 7 कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा गया है।

Pic Credit : Digital Trends

सैमसंग गैलेक्सी S23 में 6.8 इंच की डायनामिक अमोल्ड डिस्प्ले दी गई है। यह एंड्रॉयड 13 आधारित वन UI 5.1 से लैस हैं।

Pic Credit : Trusted Reviews

सैमसंग गैलेक्सी S23 में रियर पैनल पर 4 कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल का है।

Pic Credit : EVO India

सैमसंग गैलेक्सी S23 में कंपनी ने 5000mAh की बैटरी दी है जो कि 45W के चार्जर से चार्ज होगी। फोन में आपको वायरलैस चार्जिंग भी मिलेगी।

Pic Credit : T3

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.