Best 5g Smartphones
Pic Credit- Times Now
नए साल यानी 2023 की शुरुआत हो चुकी है। इस साल कई धांसू फोन लॉन्च होने वाले हैं। आज आपको बताएंगे कि कौन-कौन से धांसू मोबाइल फोन्स लॉन्च होने वाले हैं।
Pic Credit- The Indian Express
OnePlus 11 फोन को भारत में और जनवरी में चीन में लॉन्च किया जा सकता है। यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 के साथ ब्रांड का पहला स्मार्टफोन होगा।
Pic Credit- Gizmochina
OnePlus 11 फोन की कीमत का खुलासा नहीं हो पाया है। इसके कैमरों के लिए Hassleblad के साथ भी पार्टनरशिप की गई है।
Pic Credit- Gizmochina
इस साल का iPhone 15 मॉडल की सीरीज लॉन्च होगी। इसमें एक बड़ा कैमरा और यूनीक डिस्प्ले दिया जा सकता है।
Pic Credit- MacRumors
iPhone 15 के साथ ही लंबी बैटरी लाइफ ऑफर की जा सकती है। साथ ऑपरेटिंग सिस्टम में अपग्रेड देखने को मिलेगा।
Pic Credit- India Today
Samsung Galaxy S23 फोन की सीरीज को 1 फरवरी 2023 को लॉन्च किया जा सकता है। इसमें S23, S23 Plus और S23 Ultra समेत तीन डिवाइस होंगे।
Pic Credit- 91mobiles.com
Samsung Galaxy S23 फोन में 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम, 8GB तक रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है।
Pic Credit- 91mobiles.com
इस साल Pixel 8 सीरीज को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 50MP का डुअल रियर कैमरा सिस्टम दिया जा सकता है।
Pic Credit- MobileSyrup
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.