आईपीएल 2022 के 42वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 20 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम सिर्फ 153 रन ही बना पाई. पंजाब के पास इस मैच को जीतने का अच्छा मौका था.
लेकिन खराब बल्लेबाजी के चलते इस टीम ने एक और आसान मैच गंवा दिया. पंजाब की हार के बाद फैंस उनपर बुरी तरह भड़क उठे हैं.
पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 133 रन ही बना पाई और ये मैच हार गई. इस हार के बाद पंजाब के प्रदर्शन से सभी निराश हैं.
IPL में पिछले कुछ सालों से सामने वाली टीम को 2 अंक देना पंजाब की टीम की आदत बन गई है. और टीम सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं.
पंजाब के प्रदर्शन से उनके फैंस भी काफी नाराज हैं. पंजाब की टीम को ट्विटर और सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
पिछले कुछ सालों से हर बार पंजाब के पास शानदार खिलाड़ियों की भरमार होती है, लेकिन टीम में खिलाड़ियों के गलत सिलेक्शन के कारण ये टीम हर बार निराश करती है.
एक यूजर ने तो ट्वीट करते हुए ये तक लिख दिया कि पंजाब की टीम इस दशक की सबसे घटिया टीम है.