Top ranking batsman in ODI cricket
Pic Credit : Swagcricket
आईसीसी की बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम नंबर 1 पर कायम हैं। बाबर के 891 रेटिंग्स अंक हैं।
Pic Credit : CricketAddictor
बाबर आजम के बाद दक्षिण अफ्रीका के रासी वान डेर डुसें 766 अंक के साथ वनडे रैंकिंग में नंबर दो पर काबिज हैं।
Pic Credit : CricketAddictor
वनडे रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के इमाम उल हक हैं। इमाम के वनडे रैंकिंग में 764 पॉइंट्स हैं।
Pic Credit : Hindustan Times
आईसीसी की वनडे बैटिंग रैंकिंग में साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक 759 अंकों के साथ चौथे नंबर पर हैं।
Pic Credit : CricTracker
बात टॉप 5 की करे तो वनडे रैंकिंग में पांचवें नंबर पर 747 रेटिंग्स अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर हैं।
Pic Credit : News18
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली 726 अंकों के साथ वनडे रैंकिंग में छठे नंबर पर काबिज हैं।
Pic Credit : NDTV Sports
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ 719 रेटिंग पॉइंट्स के साथ सातवें नंबर पर काबिज हैं।
Pic Credit : Cricket Country
टीम इंडिया के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा 715 रेटिंग अंकों के साथ आठवें नंबर पर काबिज हैं।
Pic Credit : Cricket Country
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.