टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में टी20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था.
कुछ महीने पहले टीम इंडिया के अंदर विराट कोहली के खिलाफ बगावत शुरू हो गई थी. कई सीनियर खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली के बर्ताव को लेकर नाराज थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक एक सीनियर खिलाड़ी कोहली से नाराज था. इसलिए उसने विराट कोहली की शिकायत BCCI से कर दी.
कोहली के नजरअंदाज किए जाने के बाद उस खिलाड़ी ने ये कदम उठाया. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि वह खिलाड़ी कौन था.
कुछ समय पहले बीसीसीआई के सूत्र ने कहा था, कोहली नियंत्रण खो रहे हैं. उन्होंने सम्मान खो दिया है और कुछ खिलाड़ियों को उनका रवैया पसंद नहीं आ रहा है.
वह अब एक प्रेरणादायक कप्तान नहीं रहे हैं और वह खिलाड़ियों का सम्मान अर्जित नहीं कर पा रहे हैं. जब उनसे निपटने की बात आती है तो वह अपनी सीमा तक लांघ देते हैं.
बीसीसीआई के सूत्र ने कहा था, विराट कोहली बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं. इससे भी मामला उलझ गया है.
हाल ही में कोचों में से एक ने नेट्स पर कुछ सुझाव दिए लेकिन कप्तान ने यह कहते हुए पलटवार किया कि ‘मुझे कंफ्यूज मत करो’.
सूत्र ने आगे कहा, विराट समझते हैं कि वह अब पहले जैसे फॉर्म में नहीं हैं. जिसके कारण उनकी पकड़ थोड़ी कम हुई है.
इसमें कोई शक नहीं कि वह विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है. लेकिन आप कप्तानी को अपनी बल्लेबाजी पर बोझ नहीं बनने दे सकते.