T20 world Cup 2022
Source : Social Media
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे।
भारत-पाक मैच से पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। नेट सेशन के दौरान एक धाकड़ बल्लेबाज चोटिल हो गया है।
पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज शान मसूद के सिर पर चोट लगी है, जिसके चलते उन्हें अस्पताल भी ले जाना पड़ा है।
पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज शान मसूद नेट सेशन में चोटिल होकर अस्पताल पहुंच गए हैं। मोहम्मद नवाज की एक गेंद शान मसूद के सिर पर जाकर लगी थी।
शान मसूद की चोट को देखते हुए उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। अब जांच के बाद इस बात का पता चल सकेगा कि चोट कितनी गंभीर है।
पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज शान मसूद की चोट गंभीर हुई तो वह भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से बाहर हो सकते हैं।
भारत के खिलाफ महामुकाबले से पहले पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेला था, इस मैच में टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
इस मैच में पाकिस्तान के नियमित ओपनर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान नहीं खेले थे। ऐसे में कप्तान ने मसूद को प्रैक्टिस का मौका दिया था।
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.