Team India A Player Last Chance

इस खिलाड़ी के पास आखिरी मौका, अब नहीं तो करियर खत्म...

Pic Credit : Hindustan Times

भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी से टी20 सीरीज खेलेगी। और इस सीरीज के लिए केरल के संजू सैमसन को टीम इंडिया में शामिल किया गया है।

Pic Credit : OK Telugu

पूरी संभावना है कि कप्तान पांड्या उन्हें प्लेइंग-11 का हिस्सा बनाएं। और उनके पास बड़ा मौका रहेगा कि वह सीरीज में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत अपनी जगह सुनिश्चित करें।

Pic Credit : CricketAddictor

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार-एक्सीडेंट में चोटिल हो गए हैं। और इसी के चलते संजू सैमसन के पास एक मौका ये भी रहेगा।

Pic Credit : DNA India

कि वह श्रीलंका के बाद आने वाली सीरीज में बतौर विकेटकीपर चुने जाएं। और इसके लिए श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में उनका प्रदर्शन अहम रहेगा।

Pic Credit : The News Minute

हालांकि ईशान किशन भी एक विकेटकीपर की भूमिका निभा सकते हैं। और जो झारखंड टीम में इसी जिम्मेदारी में होते हैं।

Pic Credit : Info Knocks

हालांकि ईशान किशन भी एक विकेटकीपर की भूमिका निभा सकते हैं। और जो झारखंड टीम में इसी जिम्मेदारी में होते हैं।

Pic Credit : India TV Hindi

संजू सैमसन को लेकर कई बार क्रिकेट विशेषज्ञों ने अपनी राय रखी है। और पूर्व खिलाड़ियों का भी मानना है कि संजू को अभी तक कम ही मौके दिए गए।

Pic Credit : Times of India

दिलचस्प है कि संजू ने साल 2015 में टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। और फिर उन्हें वनडे टीम में जगह बनाने में करीब 6 साल का वक्त लग गया

Pic Credit : First India

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.