Throw on Umpire's leg
Twitter- Pakistan Cricket
न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान को 79 रनों से हरा दिया। इस मैच में बाबर आजम के अलावा कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका।
Pic Credit : Dawn
इस मैच में एक ऐसा वाक्या हुआ। जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। हुआ ये कि फील्डर की एक गेंद थ्रो करते समय अंपायर के जा लगी।
Twitter- Pakistan Cricket
दरअसल न्यूजीलैंड की पारी के 35वें ओवर में फिलिप्स ने डीप स्क्वॉयर लेग पर शॉट खेला। और गेंद फील्डर मोहम्मद वसीम ने पकड़ी।
Twitter- Pakistan Cricket
वसीम ने गेंद को थ्रो किया और गेंद सीधे अलीम डार के टखने में जा लगी। इसके बाद अंपायर गुस्से में दिखे।
Twitter- Pakistan Cricket
अंपायर ने अपने हाथ में पकड़ी हुई जर्सी को भी जमीन पर फेंक दिया। इसके बाद फास्ट बॉलर नसीम शाह ने उनके पैर को सहलाया।
Twitter- Pakistan Cricket
जिस दौरान गेंद अंपायर को लगी उस समय मैदान पर पाकिस्तानी खिलाड़ी और कप्तान बाबर आजम हंसते हुए दिखाई दिए।
Twitter- Pakistan Cricket
जिस वक्त अंपायर को गेंद लगी। वह उस समय बल्लेबाज की तरफ यह देख रहे थे कि वह शॉर्ट रन तो नहीं ले रहा है।
Twitter- Pakistan Cricket
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच के दौरान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसे पाकिस्तान क्रिकेट ने भी शेयर किया है।
Twitter- Pakistan Cricket
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.