सबसे बड़े समुद्री जहाज टाइटैनिक की दुर्घटना आज भी लोगों के लिए चर्चा का विषय है और लोग इस बारे में जानना चाहते हैं.

हालांकि इस संबंध में आजतक सही और सटीक जानकारी किसी को भी नहीं हो पाई है, अलग लोगों के अलग दावे हैं.

 बात करें हॉलीवुड फिल्म 'टाइटैनिक' की तो काफी कम ही लोग होंगे जिन्होंने इस फिल्म को नहीं देखा होगा.  

 90 के दशक में इस फिल्म ने लोगों को खासा जोड़ा था और इसे आज भी फिल्मों के इतिहास का सबसे बड़ी फिल्म कहा जाता है.

एक्टर लियानार्डो डिकैप्रियो और एक्ट्रेस केट विंसलेट की जोड़ी भी ऐसी फेमस हुए कि लोग आज भी दोनों को याद करते हैं. 

फिल्म में जहाज के किनारे दोनों के हाथ खोल कर खड़े होने का दृष्य नए जोड़ों को आज भी करते देखा जा सकता है.

 'टाइटैनिक' में कई इंटिमेट सीन भी थे, जिसे लेकर फिल्म काफी सुर्खियों में आ गई थी. केट विंसलेट खासी लोकप्रिय हो गई थी.

ऐसे नहीं था कि विंसलेट ने कभी किसी औऱ फिल्म में इस तरह के सीन नहीं दिए थे. लेकिन ये कुछ ज्यादा ही पसंद किए गए.

केट विंसलेट ने कई फिल्मों में एक से एक हॉट सीन्स दिए थे जिनमें से कई तो काफी न्यूड थे. जो आज भी देखे जाते हैं.

टाइटैनिक फिल्म में जो लवमेकिंग सीन्स थे वे आज भो जोडो़ं को रोमांचित करते हैं औऱ खुब पसंद किए जाते हैं.