अपने 100वे टेस्ट में विराट कोहली एक बार फिर से बड़ी पारी खेलने में नाकामियाब रहे, वह 45 के निजी स्कोर पर आउट होकर ड्रेसिंग रूम में वापस लौट गए.
मैच की शुरुआत होने से पहले BCCI द्वारा विराट कोहली को 100 टेस्ट खेलने के मौके और टेस्ट कैप देकर सम्मानित किया गया, इस मौके और अनुष्का भी उनके साथ नजर आई.
लेकिन अब एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है, शायद उनको सुनकर आपको यकीन न हो पर विशवास कीजिए पहले ही भविष्यवाणी हो चुकी थी की आज विराट कोहली कितने रन बनाएंगे.
दरअसल श्रुति नाम के एक ट्विटर अकाउंट पर सुबह 12:56 मिनट पर एक ट्विट किया गया था जिसमे साफ लिखा था की कोहली आज 45 रन पर आउट होंगे और उनका विकेट श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज लासिथ एम्बुलडेनिया लेंगे।
श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली के साथ सब कुछ वैसा ही हुआ है, जैसा कि इस ट्वीट में लिखा गया है। वहीं इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने लिखा 'Wow'
श्रुति नाम के एक ट्विटर अकांउट लिखा गया - कोहली अपने 100वें टेस्ट में 100 रन नहीं बनाएंगे। 4 शानदार कवर ड्राइव के साथ 100 गेंद में 45 रन बनाएंगे और फिर एम्बुलडेनिया उन्हें बोल्ड आउट करेंगे और कोहली आउट होने के बाद काफी हैरान होंगे। निराशा जाहिर करने के लिए अपना सिर घुमाएंगे।
हालांकि इस भविष्यवाणी में कहा गया था की कोहली पारी के दौरान 5 चौके लगाएंगे पर ऐसा नही हुआ उन्होंने पहली पारी में 76 गेंदों में 45 रन बनाए।
इसके साथ ही विराट ने पहली पारी में बड़ा कीर्तिमान हासिल किया। विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन पूरे कर लिए हैं। 38 रन पूरे बनाते ही विराट ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।