Amla

Pic Credit- Nurserylive

आज हम आपके लिए आंवला कैंडी बनाने की रेसिपी, सर्दियों में इम्यूनिटी...

आंवले का सेवन से आपको बॉडी डिटॉक्सीफिकेशन में मदद मिलती है। और इसके साथ ही आंवला खाने से मेटाबॉलिज्म और इमियूनिटी को बढ़ाने में भी मदद मिलती है।

Pic Credit- Simfed Retail

जिससे आप बीमारियों से और साथ ही बढ़ते वजन को भी कंट्रोल करने में मदद मिलती है। और आज हम आपके लिए आंवले कैंडी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं।

Pic Credit- Exotic Flora

आंवला कैंडी स्वाद में बहुत चटपटी लगता है। और इसको आप खाने के बाद खाते हैं। तो आपका खाना आसानी से पच जाता है। तो चलिए जानते हैं आंवले कैंडी बनाने की विधि।

Pic Credit- Healthline

आंवले कैंडी बनाने की आवश्यक सामग्री - जीरा 1.5 चम्मच, पिसी चीनी 1.5 चम्मच, आंवला 2 किलो, चीनी 1.5 किलो, चाट मसाला 1.5 चम्मच।

Pic Credit- NDTV

आंवले कैंडी बनाने के लिए आप सबसे पहले आंवले को धोकर साफ कर लें। और फिर आप इसको कुकर में डालकर 1 सीटी लगाएं और गैस बंद कर दें

Pic Credit- Times of India

जब ये ठंडे हो जाएं तो आप इनको छील लें। और फिर आप आंवलों को कैंडी के आकार में काटकर रख लें। और आंवला के कटे हुए टुकड़ों को एक प्लेट में फैलाकर रख दें।

Pic Credit- NewsClick

फिर आप इनके ऊपर चीनी छिड़कें और सूखे कपड़े से ढक दें। और इसके बाद आप इनको कम से कम एक दो दिन तक कपड़े से ही ढक्कर रखें।

Pic Credit- India

फिर आप छन्नी की मदद से आंवले का रस छानकर अलग कर दें। और इसके बाद आप आंवला कैंडी को करीब दो दिन तक सूखने के लिए रख दें।

Pic Credit- Times Food

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.