पर्पल कैप की लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज हर्षल पटेल नंबर 1 पर हैं। आईपीएल में खेले गए 15 मैचों में 32 विकेट निकाले हैं।
दूसरे नम्बर पर DC के आवेश खान हैं। आईपीएल में 15 मैचों में 23 विकेट प्राप्त किए हैं। दिल्ली टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।
मुम्बई इंडियंस आईपीएल से बाहर हो चुकी है, लेकिन उनके तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तीसरे नम्बर पर हैं। मैच खेले 14 विकेट मिले 21।
बाहर तो पंजाब किंग्स भी हो चुकी है, लेकिन टॉप टेन में मोहम्मद शमी नंबर तीन पर हैं। आईपीएल में 14 मैचों में 19 विकेट मिले हैं।
दुनिया के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान नम्बर पांच पर कायम हैं 14 मैच में 18 विकेट लिए हैं। इनकी टीम भी आईपीएल से बाहर हो चुकी है।
आरसीबी भी बाहर हो चुकी है। उसके चालाक गेंदबाज युजवेन्द्र चहल ने 15 मैच में 18 विकेट लिए हैं।
12 मैच में 18 विकेट लेने वाले युवा गेंदबाज अर्शदीप ने भी इस आईपीएल में अपनी खासी छाप छोड़ी है। वे 7 वें नम्बर पर हैं।
सीएसके के शार्दुल ठाकुर ने भी 15 मैच में 18 विकेट लिए हैं और उनकी टीम फाइनल में हैं। देखते हैं क्या कमाल दिखाते हैं।
कोलकाता के वरुण चक्रवर्ती 16 मैच में 18 विकेट लेकर नौंवे नम्बर पर हैं। उन्हें फाइनल में सीएसके के सामने एक चुनौती के रूप में देखा जा रहा है।
दसवें नम्बर पर महज आठ मैचों में 16 विकेट लेने वाले एसआरएच के जेसन होल्डर हैं। पर इनकी टीम मैदान से बाहर हैं।