Rose Oil and Rose Water

Pic Credit- Healthline

गुलाब जल के साथ-साथ रोज ऑयल के जबरदस्त फायदे, जाने इस्तेमाल का तरीका

गुलाब जल का इस्तेमाल तो आपने कई बार किया होगा। ये स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। और साथ ही इसकी मदद से कई रेसेपीज का टेस्ट बेहतर हो जाता है।

Pic Credit- Kaivalyam

रोज ऑयल की मदद से आपको बदन दर्द से काफी राहत मिलती है। और इसके अलावा कई तरह का पेन भी छूमंतर हो जाता है।

Pic Credit- Shutterstock

अगर आप तनाव में हैं तो रोज ऑयल के इस्तेमाल से अपना मूड ठीक कर सकते हैं। और रोज ऑयल की मदद से जख्मों को जल्दी भरने में आसानी होती है.

Pic Credit- refreshyourlife

कई रिसर्च के मुताबिक ये महिलाओं और पुरुषों में यौन इच्छा जगाता है। और इस तेल में एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं। जो हमें कीटाणुओं से बचाते हैं।

Pic Credit- Vogue India

रोज ऑयल बाथ के लिए गुलाब के तेल की 10 बूंदे करियर ऑयल में मिलाएं और फिर इसे एक बाथ टब में डालकर इससे नहा लें। ये स्किन के लिए काफी फायदेमंद होगा।

Pic Credit- IndiaMART

एक छोटे टब में डाइलूटेड रोज ऑयल की कुछ बूंदे मिलाएं और करीब 10 मिनट के लिए अपने पैरों को इसमें डुबोएं। और इससे आप काफी रिलैक्स फील करेंगे।

Pic Credit- Shutterstock

रोज ऑयल को सूंधने से आपका तनाव या किसी तरह का स्ट्रेस गायब हो जाता है। और साथ ही इससे शरीर का भारीपन भी दूर होने लगता है।

Pic Credit- Ipsy

रोज ऑयल से शरीर की मालिश की जाती है। और इससे बॉडी काफी रिलैक्स फील करती है और कई तरह के दर्द गायब हो जाते हैं।

Pic Credit- Stylecraze

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.