Trent Boult
RR ने आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालीफायर में RCB को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है, जहां उसका सामना पहली बार आईपीएल खेल रही गुजरात टाइटंस से होगा।
2008 के बाद पहली बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाने वाली राजस्थान ने 14 साल बाद अपने प्रशंसकों को जश्न मनाने का मौका दिया है।
टीम के स्टार गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने दूसरे क्वालीफायर में टीम के जीत के बाद एक छोटे फैन को उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा गिफ्ट दे दिया है।
हालांकि इन दोनों के बीच मजेदार वाकया देखने को मिला। हुआ यूं कि ट्रेंट बोल्ट मैदान से ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे, जब उनका ध्यान एक फैन पर पड़ा और वह उसको अपना शर्ट देने के लिए बढ़े।
लेकिन नेट होने की वजह वह उसको शर्ट नहीं दे सके, इस बीच फैन अपना शर्ट उतारने लगा, जिसपर बोल्ट ने कहा कि उन्हें उसका शर्ट नहीं चाहिए।
जिसके बाद उन्होंने अपने साथी को वह शर्ट दी और फिर उसने छोटे फैन को वह शर्ट दी। इस तोफे को पाकर वो बच्चा बेहद खुश नजर आया।
दरअसल राजस्थान रॉयल्स ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें न्यूजीलैंड और राजस्थान के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को अपनी जर्सी उतराकर दे रहे हैं।