Tripti Dimri and Karnesh Sharma
Pic Credit- India.com
बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। उन्होंने ओटीटी पर रिलीज़ हुई फिल्म कला’ में अपनी बेहतरीन अदाकारी दिखाई हैं।
Pic Credit- MensXP
रिपोर्ट्स की मानें तो तृप्ति डिमरी अनुष्का शर्मा के भाई, फिल्म प्रोड्यूसर कार्नेश शर्मा को डेट कर रही हैं।
Pic Credit- HerZindagi
बता दे कि कुछ समय पहले ही तृप्ति के बर्थडे के मौके पर कार्नेश ने उनकी कुछ तस्वीरें शेयर की थी। और उन्हें स्पेशल गर्ल बताया था।
Instagram- kans26
कार्नेश ने तृप्ति को जन्मदिन की बधाई देते हुए ‘स्पेशल गर्ल’ तक कहा था। उन्होंने लिखा था ‘हैप्पी बर्थडे टू दिस सुपर स्पेशल गर्ल !’
Instagram- kans26
कार्नेश और तृप्ति के रिलेशनशिप की बात कुछ समय बाद लोग भूल गए थे। लेकिन अब दोनों के रिलेशनशिप में होने की बात का खुलासा हो चूका हैं।
Instagram- kans26
असल में कार्नेश के प्रोडक्शन में काम करने वाले एसोसिएट प्रोड्यूसर सौरभ मल्होत्रा ने तृप्ति और कार्नेश की एक तस्वीर शेयर की है।
Instagram- kans26
तस्वीर में तृप्ति और कार्नेश एक दूसरे को हग करते दिखाई दे रहे हैं। और कार्नेश प्यार से तृप्ति के गालों को चूमते भी नज़र आ रहे हैं।
Pic Credit- Times of India
तस्वीर को खुद तृप्ति ने भी हार्ट शेप की इमोजी के साथ री-शेयर किया है। जिसके बाद यह खुलासा हो चूका है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
Pic Credit- HerZindagi
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.