विराट कोहली का बुरा दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा था, लेकिन पिछले मैच में कुछ हद तक विराट ने वापसी की है.
गुजरात के खिलाफ विराट ने 58 रनों की एक शानदार पारी खेली। यह इस आईपीएल का उनका पहला पचास था.
भारत के फैंस जरूर इस पारी से जरूर खुश हुए होंगे पर आरसीबी के फैंस उस पुराने वाले विराट कोहली का ही इंतजार कर रहे है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करे तो अभी उनके पास 10 पॉइंट्स है और अंकतालिका में पांचवे स्थान पर बनी हुई है.
विराट के 58 रन की पारी उस गति से नहीं आई जिसका RCB के फैंस को इंतजार रहता है पर विराट महान बल्लेबाज है वो इसे कभी भी बढ़ा सकते हैं.
आज आरसीबी की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स से होने वाली है जहां बड़े बदलाव देखने को मिले है। धोनी एक बार फिर से कप्तान बन चुके है.
चेन्नई के खिलाफ विराट के आकड़ो की बात करे तो उनका बल्ला दिल खोल कर बोलता है अब तक विराट ने CSK के खिलाफ कुल 948 बनाए.
CSK के खिलाफ बल्ले से 1000 रन पुरे करने में विराट कोहली मात्र 52 रन पीछे है. CSK के खिलाफ एक पारी में विराट ने सर्वाधिक 90* रन बनाए हैं.