Nutty Cookies

Pic Credit- Times Food

शाम की चाय या कॉफी के साथ ट्राई करें यह नटी कुकीज़, घर पर बनाएं

बेकरी-बेक्ड की तरह स्वाद वाले कुछ होममेड कुकीज़ किसे पसंद नहीं हैं। और अगर आप भी कुकी लवर हैं तो इस रेसिपी को जल्द से जल्द ट्राई करने की जरूरत है।

Pic Credit- Epicurious

ये कुकीज ओट्स और नट्स से बनी हैं और स्वाद में बहुत ही लाजवाब हैं। और ये नटी कुकीज़ काजू, बादाम और किशमिश से भरी हुई हैं।

Pic Credit- Erren's Kitchen

जिसे खाने से आपकी हेल्थ के साथ-साथ आपका मन भी खुश हो जाएगा। और आप चाहें तो कुकी आटा में कुछ चॉकलेट चिप्स भी मिला सकते हैं।

Pic Credit- Recipe Girl

इसे बनाने में सिर्फ 15 मिनट का समय लगता है। नटी कुकीज घर पर बेक करने में बेहद आसान हैं। और बच्चे हों या बड़े, यह रेसिपी सभी को बहुत पसंद आएगी।

Pic Credit- Pillsbury

अपनी शाम की चाय या कॉफी के साथ इन हेल्दी नटी कुकीज़ को घर पर बनाएं। और यदि आप एक गृहिणी हैं तो अगली बार इस रेसिपी को बुकमार्क कर लें।

Pic Credit- Doves Farm

नरम आटा बनाने के लिए अपने हाथों का उपयोग करके मिलाएं। और एक बेकिंग ट्रे को ग्रीस करें या पार्चमेंट पेपर से लाइन करें।

Pic Credit- Foodtasia

अब आटे से छोटी-छोटी लोइयां तोड़ लें और हथेली से थोड़ा सा चपटा करके इन्हें कुकीज का आकार दें। और सभी कुकीज को बेकिंग ट्रे पर बिछा लें।

Pic Credit- Land O'Lakes

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.