Mouni Roy ethnic looks
Bollywood
Source : Social Media
आप अगर डिफरेंट लहंगा-चोली लुक्स ट्राई करना चाहते हैं और तो आपके लिए यह बेहतर ऑप्शन है और ग्रीन लहंगा काफी ट्रेडिंग है।
पेस्टल शेड लहंगा-चोली भी काफी पसंद किए जाते हैं और ये शेड गर्ल्स के बीच काफी पॉप्युलर है और इसके साथ ग्रीन या रेड कलर जूलरी टीमअप कर सकते हैं।
ऑरेंज साड़ी भी ट्रेंड में है और आप अपने लुक के हिसाब से इसके साथ मैचिंग जूलरी पहन सकते हैं और पर्ल जूलरी इस साड़ी के साथ काफी ग्रेसफुल लगती है।
बॉर्डर साड़ी ज्यादातर लेडीज को पसंद होती है और सिम्पल लुक पसंद है तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन है और साथ ऑक्सीडाइज जूलरी कैरी कर सकते हैं।
मौनी साड़ी के अलावा दूसरी ट्रेडिशनल ड्रेसेस भी पसंद करती हैं और आप शरारा सूट या प्लाजो व्हाइट सूट के साथ मल्टीकलर या रेड दुपट्टा मैच कर सकते हैं।
कोई डिफरेंट स्टाइल साड़ी पहननी है तो आप रफल साड़ी को एक ट्राई दे सकते हैं और इसे किसी एथनिक बेल्ट के साथ टीमअप करें और आपका लुक रेडी है।
व्हाइट का भी अलग ही क्रेज होता है और इसलिए आप व्हाइट साड़ी के साथ मल्टीकलर ब्लाउज या फिर मेहरून वेल्वेट ब्लाउज पहन सकते हैं।
रेड का फैशन कभी भी आउट ऑफ डेट नहीं होता और आप सिल्क या सेटिन की रेड साड़ी पहन सकते हैं और करवाचौथ के लिए यह भी अच्छा ऑप्शन है।