Mouni Roy Beautiful Look
Pic Credit : @imouniroy
टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय फैशन और खूबसूरती में काफी आगे रहती है जब भी कैमरे के सामने आती हैं तो आग लगा देती हैं।
Pic Credit : @imouniroy
अब मौनी ऑरेंज कलर का लहंगा चोली पहनकर कैमरे के सामने ऐसे लुक में आ गईं कि उनकी तस्वीरों से लोग नजर नहीं हटा पा रहे है।
Pic Credit : @imouniroy
इन फोटोज में मौनी ने नारंगी रंग का घेरदार लहंगा चोली पहना हुआ हैं। इस ड्रेस में मौनी काफी खूबसूरत लग रही है।
Pic Credit : @imouniroy
फोटोज में मौनी ने इस आरेंज कलर के लहंगे के साथ हैवी ज्वैलरी भी पहनी है। गले में चोकर हार, हाथ में बड़ी सी रिंग, हाथ में गोल्ड के कंगन भी पहने हैं।
Pic Credit : @imouniroy
इस तस्वीर में गहनों से लदी मौनी रॉय जमीन पर बैठकर पोज देती नजर आ रही है। जिसमें बेहद सुन्दर दिख रही है।
Pic Credit : @imouniroy
हर तस्वीर में मौनी की अदा कातिलाना है जो फैंस को इंप्रेस कर रही हैं। इतना ही नहीं फैंस भी लगातार इन फोटोज पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।
Pic Credit : @imouniroy
आपको बता कि मौनी ने इन फोटोज को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। साथ ही एक्ट्रेस के इस लुक की सभी तारीफ कर रहे है।
Pic Credit : @imouniroy