भारत आएगी U-19 World Cup की ट्रॉफी, इन 5 खिलाड़ियों पर सबकी नजरे

भारतीय क्रिकेट टीम आज यानि के शनिवार शाम को एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में होने वाले आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी। 

Arrow

भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से रौंद कर लगातार चौथी बार फाइनल में अपनी जगह बनाई है। वहीं, इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को मात देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया है।

Arrow

4 बार की चैंपियन भारतीय टीम के लिए अच्छी बात यह रही है कि टीम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है और उसके सभी खिलाड़ियों ने टीम की जीत में अपना योगदान दिया है। 

Arrow

भारतीय टीम में इस समय कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अकेले ही अपने दम पर फाइनल में मैच का पासा पलट सकते हैं। आइये उन पांच खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं। 

Arrow

कप्तान यश धुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में शतकीय पारी खेलकर टीम को संकट से बाहर निकाला था। उन्होंने 110 गेंदों में 110 रन बनाए थे। 

Arrow

बल्लेबाज राज बावा का काम मध्यक्रम में टीम को मजबूती देना है। वह इस टूर्नामेंट में टीम के दूसरे टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने युगांडा के खिलाफ 162 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

Arrow

बल्लेबाज राज बावा का काम मध्यक्रम में टीम को मजबूती देना है। वह इस टूर्नामेंट में टीम के दूसरे टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने युगांडा के खिलाफ 162 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

Arrow

बाएं हाथ का स्पिनर विक्की ओस्तवाल अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं। विक्की ने 5 मैचों में 10.75 की औसत से 12 विकेट चटकाए हैं।

Arrow

निशांत सिंधू ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक 4 मैचों में 6 विकेट झटके है। वह इस टूर्नामेंट में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 

Arrow

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching