भारतीय क्रिकेट टीम आज यानि के शनिवार शाम को एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में होने वाले आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी।
भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से रौंद कर लगातार चौथी बार फाइनल में अपनी जगह बनाई है। वहीं, इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को मात देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया है।
4 बार की चैंपियन भारतीय टीम के लिए अच्छी बात यह रही है कि टीम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है और उसके सभी खिलाड़ियों ने टीम की जीत में अपना योगदान दिया है।
भारतीय टीम में इस समय कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अकेले ही अपने दम पर फाइनल में मैच का पासा पलट सकते हैं। आइये उन पांच खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं।
कप्तान यश धुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में शतकीय पारी खेलकर टीम को संकट से बाहर निकाला था। उन्होंने 110 गेंदों में 110 रन बनाए थे।
बल्लेबाज राज बावा का काम मध्यक्रम में टीम को मजबूती देना है। वह इस टूर्नामेंट में टीम के दूसरे टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने युगांडा के खिलाफ 162 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
बल्लेबाज राज बावा का काम मध्यक्रम में टीम को मजबूती देना है। वह इस टूर्नामेंट में टीम के दूसरे टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने युगांडा के खिलाफ 162 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
बाएं हाथ का स्पिनर विक्की ओस्तवाल अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं। विक्की ने 5 मैचों में 10.75 की औसत से 12 विकेट चटकाए हैं।
निशांत सिंधू ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक 4 मैचों में 6 विकेट झटके है। वह इस टूर्नामेंट में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।