भारत पाकिस्तान फिर होंगे आमने-सामने, फाइनल में हो सकती है टक्कर

भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं और एक बार फिर इन दोनों टीमों का सामना फाइनल में हो सकता है.

भारत ने सोमवार को खेले गए मैच में अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. दूसरी ओर पाकिस्तान ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की.

उसने यूएई को एक नजदीकी मुकाबले में 21 रन से हराया. जीत के साथ भारत और पाकिस्तान दोनों ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

बावा-कौशल के बीच सातवें विकेट के लिए 65 रन की अटूट साझेदारी की मदद से भारत ने सोमवार को अफगानिस्तान पर चार विकेट से संघर्षपूर्ण जीत दर्ज करके अंडर-19 एशिया कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. 

बावा (नाबाद 43) और ताम्बे (नाबाद 35) ने तब जिम्मेदारी संभाली जबकि भारत छह विकेट पर 197 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था, लेकिन इन दोनों ने अच्छी तरह से अपनी भूमिका निभाई.

इससे पहले अच्छी फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज हरनूर पन्नू (65) और उनके साथी अंगकृष रघुवंशी (35) ने पहले विकेट के लिए 104 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी. 

मध्यक्रम में हालांकि कप्तान यश दुल (26) और निशांत सिंधू (19) अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए, जिसके बाद बावा और ताम्बे ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली.

इस जीत से भारत ग्रुप ए में पाकिस्तान के बाद दूसरे स्थान पर रहा. पाकिस्तान ने अपने सभी मैच जीते. भारत सेमीफाइनल में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेगा.

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching