Urfi Javed New Look

टॉपलेस होकर Urfi Javed बन गईं नागिन, देख लोग बोले 'ये नागमणि...

Pic Credit : Bollywood Life

 उर्फी जावेद इन दिनों अपने फैशन को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। और हर बार एक नई ड्रेसिंग स्टाइल से लोगों को हैरान कर देती है।  

Instagram- viralbhayani

 अब हाल ही में उर्फी जावेद मुंबई में एक और फैशन इवेंट में हिस्सा लेने पहुंची हैं। जहां उर्फी ने एक अपनी ड्रेसिंग से लोगों को हैरान कर दिया।

Pic Credit : MensXP

इस दौरान उर्फी अपने शरीर पर सांपनुमा ड्रेस पहने दिखीं। इस टॉपलेस लुक में अदाकारा ने शरीर के ऊपरी हिस्से पर सांपनुमा ड्रेस पहना हुआ था।

Instagram- viralbhayani

उर्फी ने अपनी पहचान यूनिक ड्रेसेस पहनकर अलग ही बनाई है। एक बार फिर उर्फी अपने लुक से फैंस को इंप्रेस करती दिख रही हैं।

Instagram- viralbhayani

अपने यूनिक स्टाइल स्टेटमेंट की वजह से उर्फी इन दिनों हर जगह छाई हुई हैं। लगातार एक्ट्रेस फैशन इवेंट्स में हिस्सा लेती दिखीं।

Pic Credit : Bollywood Life

उर्फी के इस यूनिक लुक ने भी खूब लाइमलाइट खींची। अदाकारा का ये लुक सोशल मीडिया पर आते ही तेजी से वायरल हो गया।

Instagram- viralbhayani

उर्फी अपने फैशन गेम से लगातार लाइमलाइट में बनी हुई हैं। और एक के बाद एक अपने फैशनेबल लुक से सफलता की सीढ़ी चढ़ती दिखीं।

Instagram- viralbhayani

उर्फी अपने लुक्स के साथ-साथ लोगों के कमेंट्स की वजह से भी चर्चा में रहती हैं। और इस लुक पर भी लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

Instagram- viralbhayani

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.