bollywood
NOV 15, 2022
By Naya India
Instagram - urf7i
बोल्ड अंदाज और अतरंगी ड्रेसिंग सेंस के लिए मशहूर उर्फी जावेद ने अपना नया लुक शेयर किया है। और इस बार भी उर्फी ने सभी को दंग कर दिया है।
Instagram - urf7i
उर्फी ने इस बार कोई न्यूड फोटोशूट नहीं करवाया है। और बोल्ड कपड़े नहीं पहने हैं। और न ही किसी और ऑब्जेक्ट से अपनी इज्जत को ढकने की कोशिश की है।
Instagram - urf7i
उर्फी इस बार पूरे कपड़ों में कैमरे के सामने आई हैं। और 'अनारकली' कि तरह तैयार हुई। और इस लुक में एक्ट्रेस की खूबसूरती और भी निखरकर आ रही है।
Instagram - urf7i
उर्फी जावेद के जिस नए लुक की बात कर रहे हैं। और उसमें उर्फी जावेद को देख आपको 'सलीम की अनारकली' की याद आ सकती है।
Instagram - urf7i
इस बार उर्फी गुलाबी रंग के अनारकली सूट में नजर आ रही हैं। और इस सूट के दुपट्टे को इस बोल्ड एक्ट्रेस ने सिर से ओढ़ा है। यानी एक घूंघट की तरह लिया है।
Instagram - urf7i
उर्फी के इस लुक में नजाकत है। खूबसूरती झलक रही है। और उर्फी से नजरें हटाना बहुत मुश्किल हो गया है। घूंघट के साथ-साथ उर्फी के बाल खुले हुए हैं।
Instagram - urf7i
उनके बालों की लटें उनके गालों पर गिर रही हैं। और उर्फी के लुक को उनकी ऐक्सेसरी ने एलीवेट किया है। माथे पर झूमर सजा रखा है। जो उन्हें बहुत सूट भी कर रहा है।
Instagram - urf7i
उर्फी का यह लुक पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के किरदार 'हाला' से इन्सपाइर्ड है। और पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने 'गॉर्जस' कमेन्ट भी किया है।
Instagram - urf7i