Urfi Javed All famous viral dressess
Image Source - Social Media
उर्फी जावेद के नए लुक्स का इंतजार कर रहे उनके बेसब्र फैंस के बीच एक्ट्रेस का ये लुक काफी तेजी से वायरल हो गया है.
बड़ी बात ये है कि इस बार फिर से उर्फी ने अपने लुक के साथ ऐसा एक्सपेरिमेंट कर दिखाया है जिसके बारे में शायद ही कोई सोच पाए.
एक्ट्रेस ने किचेन में खाने और सब्जियों को ताजा रखने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक को अपने बदन पर किसी टॉप की तरह लपेटा और बीच में फूल लगाकर क्रॉप टॉप तैयार कर लिया.
उर्फी ने जिस तरह से प्लास्टिक में फूल लगाए हैं वो किसी प्रिंट की तरह दिखाई दे रहे हैं और हर कोई एक्ट्रेस की इस क्रिएटिविटी को सलमान ठोक रहा है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी ने अपने इस लुक को डेनिम जींस और हाई हील्स के साथ टीम अप किया. हील्स में उर्फी वॉक करती दिखाई दे रही हैं और वो कुछ दूर चलकर लड़खड़ा गईं.
हालांकि इसे उन्होंने बड़े ही शानदार अंदाज से संभाला और राउंड टर्न लेकर स्टेप ही बना दिया. वेवी बालों की पोनी बनाकर और डार्क लिप शेड के उर्फी ने अपने इस लुक को और ज्यादा अट्रैक्टिव बनाया.
इससे पहले उर्फी जावेद ने जो अपना वीडियो शेयर किया था उसमें एक्ट्रेस भक्ति के रंग में डूबी दिखाई दे रही थी.
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.