बर्फी नहीं उर्फी, राखी के साथ मिलकर उड़ा दिया पुष्पा का मज़ाक

उर्फी जावेद लगातार ट्रोल्स के निशाने पर ही रहती हैं। अब उन्होंने अल्लु अर्जुन की फिल्म पुष्पा के गाने श्रीवल्ली का ऐसा मजाक उड़ाया है कि लोगों का गुस्सा सावतें आसमान पर जा पहुंचा है।

दरअसल हाल ही में उर्फी एक इवेंट का हिस्सा बनने पहुंची थी। इस इवेंट में उनके साथ राखी सावंत भी नजर आई थी। इवेंट के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए दोनों ने खूब मस्ती की।

जैसे ही फिल्म पुष्पा का जिक्र हुआ तो राखी सावंत एक्टर अल्लू अर्जुन के मशहूर एक्शन को कॉपी करने लगी। पास में खड़े कॉमेडियन सुनील पाल श्रीवल्ली गाना गाने लगे।

इस गाने पर राखी सावंत और उर्फी जावेद ने मजाकिया अंदाज में अपनी बात सामने रखने की कोशिश की। अब इसी वजह से लोग उनसे नाराज हो रहे हैं।

सुनील पॉल के गाना गाते ही राखी सावंत कहती हैं कि श्रीवल्ली गाने में मोदक का भी जिक्र है। इसके बाद उर्फी जावेद कहती हैं कि मुझे तो यही लगता है इस गाने में सिर्फ उर्फी...उर्फी और उर्फी ही कहा गया है।

 सामने आए इस वीडियो को देखने के बाद एक शख्स ने लिखा है, 'तुम दोनों नमूनी हो...और ये देखकर तो अल्लू अर्जुन को शरम ही आ जाएगी।' एक और शख्स ने कॉमेंट किया है, 'राखी तुम फायर नहीं टायर हो...।'

Watch VIDEO

बता दें कि पुष्पा को रिलीज हुए अब काफी समय बीत चुका है। बीते साल दिसम्बर के महीने में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की यह फिल्म रिलीज हुई थी।

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching