Urfi Javed Fake Nails dress
Instagram- urf7i
उर्फी जावेद अपने आउटफिट की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। शायद ही अभी तक कोई ऐसी चीज बची है जिसकी ड्रेस बनाकर उर्फी ने ना पहनी हो।
Instagram- urf7i
साल 2022 आज समाप्त होने जा रहा है। ऐसे में साल के आखिरी दिन उर्फी ने कमाल करते हुए 'वल्गर' और 'घटिया' ड्रेस में वीडियो शेयर किया है।
Instagram- urf7i
उर्फी की ड्रेस की बात करें तो उन्होंने नेल एक्सटेंशन से बनी ड्रेस पहनी है। वीडियो में उनके साथ अक्षित सुखीजा भी दिख रहे है।
Instagram- urf7i
वीडियो में देखा जा सकता है उर्फी जावेद नारियल पानी पीती दिखाई दे रही हैं, तभी उनका नेल एक्सटेंशन निकल जाता है।
Instagram- urf7i
उस समय उनके पास बैठे एक्टर अक्षित सुखीजा कहते हैं कि तेरा क्या है, तू इसकी भी ड्रेस बना देगी। फिर क्या वह उसकी ड्रेस पहनकर आ आती हैं।
Instagram- urf7i
उर्फी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- घटिया ड्रेस, साल 2022 की सबसे वल्गर, सबसे बेशर्म और सबसे नापसंद की गई शख्स है....
Instagram- urf7i
उर्फी ने खुले बालों में नेल एक्सटेंसन से बनी यह ड्रेस पहनी है। उन्होंने इसी की मदद से गले में पहनने के लिए एक खूबसूरत चोकर भी बनाया है।
Instagram- urf7i
उर्फी का ये वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस पर फैंस उन्हें काफी ट्रोल कर रहे है।
Instagram- urf7i
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.