Urfi Javed denim-on-denim look
Instagram : viralbhayani
उर्फी जावेद ने एक बार फिर कुछ ऐसा किया। अपने अलग-अलग लुक के लिए सुर्खियों में रहती हैं। इस बार उन्होंने टॉप के रूप में डेनिम जींस पहन ली है।
Instagram : viralbhayani
एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने अजीबो गरीब कपड़े पहनने के लिए जानी जाती हैं। और एक्ट्रेस अपने कपड़ों को खुद डिजाइन और सिलाई करती हैं।
Instagram : viralbhayani
उर्फी अक्सर अपने विचित्र कपड़ों को लेकर सुर्खियां में रहती हैं। और इस बार उर्फी जावेद ने डेनिम जींस को टॉप के तौर पर पहनकर सभी का दिल जीत लिया।
Instagram : viralbhayani
आपने कई एक्ट्रेसेस को डेनिम पर डेनिम फ्लॉन्ट करते देखा होगा। लेकिन उर्फी ने इस चलन को एक अलग ही मोड़ दे दिया। उन्होंने टॉप के रूप में जींस पहन ली।
Instagram : viralbhayani
उर्फी जावेद का नया लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। और लुक में उर्फी ने डेनिम पैंट का ही टॉप बना लिया है।
Instagram : viralbhayani
जिसके बाद पैप्स ने पूछा की पैंट ही क्यों पहनी तो बोलीं पुराना आउटफिट खराब हो गया था। और इसलिए जल्दबाजी में ये पहनना पड़ा।
Instagram : viralbhayani
एक्ट्रेस को अर्पण कैफे में पैपराजी ने अजीब व्यवहार करते हुए देखा। और उन्होंने वहा पर विकलांग बच्चों की मदद की जो कैफे को चलाते हैं।
Instagram : viralbhayani
वहीं उर्फी बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के द्वारा सपोर्ट किए जाने के बाद से काफी सुर्खियों में हैं। और एक्ट्रेस ने कहा की अपने शरीर के लिए किसी को शर्मिंदा मत होने दो।
Instagram : viralbhayani
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.