Bollywood
OCT 09, 2022
By Naya India
Source : Social Media
उर्फी जावेद की पब्लिक अपीयरेंसेज काफी दिलचस्प होती हैं और क्योंकि उर्फी हर बार कुछ अतरंगी और अनोखा पहनकर आती हैं.
कभी कपड़े तो कभी शंख, शीशे या फिर चांदी का वर्क और उर्फी के आउटफिट्स हमेशा ही कुछ हटकर होते हैं और उर्फी कुछ देर पहले एयरपोर्ट पर नजर आईं.
जहां इस हसीना ने अपनी ब्रालेस आउटफिट के ऊपर कोट पहना हुआ था और एयरपोर्ट पर, कैमरे के सामने आते ही उर्फी ने कोट उतार दिया।
जैसे ही सबके सामने ब्लेजर उतरा और तो दिखता है कि उर्फी ने बदन पर डोरियां लपेटकर और ब्रालेस नज़र आ रही है.
उर्फी इस बार एयरपोर्ट पर एक ब्रालेस एयरपोर्ट पर नजर आईं और यहां उर्फी ने आउटफिट के ऊपर एक कोट पहना हुआ था.
बिग बॉस की कन्टेस्टन्ट रह चुकीं ये हसीना जब मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलीं और तो एक बार पोज करके उन्होंने सबके सामने ही अपना कोट उतार दिया।
जैसे ही उर्फी का कोट उतरा तो दिखा कि असल में उर्फी की ड्रेस कैसी है और वीडियो देख सकते है कि उर्फी ने अपने शरीर पर सिर्फ डोरियां लपेटी हुई थीं.
नीचे की तरफ तो एक्ट्रेस ने प्रॉपर मिनी स्कर्ट पहनी थी और लेकिन ऊपर की तरफ सिर्फ डोरियों का जाल बनाकर पहना हुआ था.