उर्फी जावेद अपने नए वीडियो पर फिर से ट्रोल की जा रही हैं। इस बार उन्होंने ब्रा की जगह सिर्फ एक पट्टी पहन रखी है। वह बाथ टब पर बैठी दिख रही हैं और पुराने जमाने के फोन के साथ अपना वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। कई लोगों ने उनके छोटे कपड़ों का मजाक उड़ाया है तो कुछ रमजान का वास्ता दे रहे हैं।
बता दें कि उर्फी रोजाना इंस्टाग्राम पर रील्स शेयर करती हैं। अपने लेटेस्ट वीडियो में पहने कपड़ों को उन्होंने आउटफिट ऑफ द डे का हैशटैग भी दिया है।
उर्फी जावेद एक बार फिर से अपने आउटफिट को लेकर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने ब्रेस्ट्स पर सिर्फ एक पट्टी बांध रखी है। साथ में ग्लव्स और जींस पहन रखी है।
इस वीडियो में वह बाथटब पर बैठी दिख रही हैं। उर्फी के कमेंट सेक्शन में कई कमेंट्स दिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, बाप रे, सेलो टेप लग रही है कसम से।
एक और कमेंट है, अब ये किस ब्रैंड का टेप है मैडम। एक फॉलोअर ने लिखा है, रमजान चल रहा है कुछ तो शर्म कर। रमजान को लेकर कुछ और लोगों ने भी कमेंट्स किए हैं।